टुंडी में स्वास्थ्य मेला लगा ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा

0
IMG-20250120-WA0165

टुंडी में स्वास्थ्य मेला लगा ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल के पुराने भवन में सोमवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचाना है, और ऐसे आयोजन इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य

इस स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुलभ बनाना था। मेले में मोतियाबिंद, कुष्ठ, दंत चिकित्सा, और अन्य बीमारियों के इलाज के लिए स्टॉल लगाए गए। कुल 265 मरीजों की मुफ्त जांच की गई और उन्हें दवाइयां व चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया।

 

कार्यक्रम में अधिकारी और नेता उपस्थित

कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पांडे, अंचल अधिकारी जितेंद्र प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. राज कपूर सोनो, और डॉ. रागिनी प्रिया ने अहम भूमिका निभाई।

झामुमो नेता फूलचंद किस्कू, कामेश्वर सिंह, और शहजाद अंसारी भी कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।

 

स्थानीय लोगों की सराहना

स्वास्थ्य मेले के आयोजन से ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हुईं। स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *