संकुल स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता में आशा मुर्मू ने मारी बाजी
संकुल स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता में आशा मुर्मू ने मारी बाजी
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी प्रखंड के बोर्ड मध्य विद्यालय संकुल में सोमवार को प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में संकुल के 7 विद्यालयों की रसोइयों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का आयोजन संकुल प्रभारी नेपाल रजवार और संकुल साधनसेवी हरिमोहन मुखर्जी के नेतृत्व में किया गया।
प्रतियोगिता के विजेता
प्रतियोगिता में रसोइयों के प्रदर्शन का मूल्यांकन बोर्ड मध्य विद्यालय टुंडी, यूएमएस भागुडीह, और यूएमएस नीमटांड मदरसा के बाल संसद के सदस्यों और शिक्षकों ने किया। प्रदर्शन के आधार पर आशा मुर्मू (एनपीएस टोपाटांड़) को प्रथम स्थान और कुंती देवी (यूएमएस भगूडीह) को द्वितीय स्थान पर चुना गया।
प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी रसोइयों को संकुल साधनसेवी हरिमोहन मुखर्जी के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और उनके प्रयासों को प्रोत्साहित किया।
सक्रिय भूमिका निभाने वाले शिक्षक
कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरीश चंद्र साव, प्रकाश रजवार, दिलीप चौधरी, नरेश पाठक, नरेश कुमार यादव, निशांकर पंडा, बापि चार, फिलिमन टुडू, और लक्ष्मण प्रसाद राय ने सक्रिय भूमिका निभाई।
संकुल प्रभारी ने दिया संदेश
संकुल प्रभारी नेपाल रजवार ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं रसोइयों की दक्षता को निखारने और विद्यालय में भोजन की गुणवत्ता को सुधारने में मदद करती हैं। उन्होंने भविष्य में ऐसे आयोजनों को जारी रखने की बात कही।
इस प्रतियोगिता ने रसोइयों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित किया और क्षेत्र में शिक्षा और पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम योगदान दिया।