लोधरिया लायंस और स्टार एलेवन गुलियाडीह की शानदार जीत
लोधरिया लायंस और स्टार एलेवन गुलियाडीह की शानदार जीत
टीपीएल में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने गुलियाडीह के तबरेज
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : आइपीएल की तर्ज पर टुंडी में पहली बार हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट टुंडी प्रीमियर लीग(टीपीएल) दूसरे दिन सोमवार का पहला मैच लोधरिया लायंस ने जीता। लोधरिया लायंस ने जेएस एलेवन कमारडीह की टीम को 23 रनों से हरा दिया। वहीं आज के दूसरे मैच में एएसएफ स्टार एलेवन गुलियाडीह ने मिल्लत क्लब गोविंदपुर को 42 रनों से हराया। एएसएफ स्टार एलेवन गुलियाडीह के तबरेज ने 28 गेंदों में शानदार 101 रन बनाए। इसके साथ ही टीपीएल में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनने का गौरव तबरेज ने हासिल किया है। यह टूर्नामेंट दस ओवरों का है।
आज के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लोधरिया लायन की टीम छह विकेट पर 117 रन बनाई। लोधरिया लायन की ओर से एनुल ने 22 गेंद में 41 रन, मोनू ने 13 गेंद मेंं 33 रन एवं रोहित ने 11 गेंद में 23 बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जेएस एलेवन कमारडीह की टीम दस ओवरों में छह विकेट खोकर मात्र 84 रन बना सकी। लोधरिया लायन के देवानंद 20 रन देकर तीन विकेट लिए और सबसे सफल गेंदबाज रहे।
यह टूर्नामेंट टुंडी उच्च विद्यालय मैदान में चल रहा है।
आज का दूसरा मैच एएसएफ स्टार एलेवन गुलियाडीह एवं मिल्लत क्लब गोविंदपुर के बीच खेला गया। एएसएफ स्टार एलेवन गुलियाडीह की टीम दस ओवरों में तीन विकेट पर 174 रन बनाए। तबरेज आलम 101 और उत्तम नारायण सिंह 43 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मिल्लत क्लब गोविंदपुर की टीम दस ओवरों में आठ विकेट पर मात्र 132 रन बना सकी। इसमें विशाल राजा ने 50 एवं आयुष मंडल ने 25 रन बनाए। आज के निर्णायक कुंदन सिंह, अमित सोनी, सत्यम सिंह एवं रामाशंकर पांडेय थे।
विदित हो कि इसके पूर्व रविवार को हुए
उदघाटन मैच में टुंडी सुपर किंग्स ने हैवी एलेवन गोविंदपुर पर और दूसरे मैच में जेस्टिया चैलेंजर्स की टीम ने कोल्हर पैंथर्स पर शानदार जीत दर्ज की थी।
टूर्नामेंट का आयोजन समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह, सचिव प्रज्ञा भूषणा जायसवाल उर्फ सूरज, बिजेंद्र कुमार जैकी, सूरज सिंह, संतोष दा, महावीर सिंह, अंकित पाठक आदि के नेतृत्व में चल रहा है।