पीरटांड़ में लगा स्वास्थ्य मेला, 70 लोगों का बना आयुष्मान कार्ड, 26 की मलेरिया जांच
पीरटांड़ में लगा स्वास्थ्य मेला, 70 लोगों का बना आयुष्मान कार्ड, 26 की मलेरिया जांच
976 लोगों ने उठाया लाभ
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह :
सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरटांड़ परिसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा, प्रमुख सविता टुडू, बीडीओ मनोज मरांडी, उपप्रमुख महेंद्र महतो एवं चिकित्सा प्रभारी एडवर्ड केरकेट्टा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य मेले में अलग-अलग प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें दवाइयाँ, जांच, और स्वास्थ्य परामर्श की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं। इस आयोजन के लिए कई दिनों से तैयारियाँ की जा रही थीं। सोमवार को आयोजित मेले में कुल 976 लोगों ने इसका लाभ उठाया।
स्वास्थ्य मेले में प्राप्त प्रमुख सेवाएँ:
आयुष्मान कार्ड: 70 लोगों का कार्ड बनाया गया।
मलेरिया जांच: 26 लोगों की मलेरिया जांच की गई।
परिवार नियोजन लाभ: 172 लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया।
टीकाकरण: 211 बच्चों को वैक्सीन दी गई।
स्वास्थ्य मेले में विभिन्न स्टॉल लगाए गए:
स्वास्थ्य मेले में टीकाकरण, परिवार कल्याण, ईएनटी, मातृत्व स्वास्थ्य परामर्श, सामान्य चिकित्सा परामर्श, मानसिक स्वास्थ्य, वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य जांच, आंखों की जांच, पोषण परामर्श, डिजिटल हेल्थ कार्ड, मलेरिया, कुष्ठ नियंत्रण और किशोर-किशोरी परामर्श जैसे स्टॉल लगाए गए थे।
स्वास्थ्य मेले की सफलता के लिए बीडीओ, सीओ और स्वास्थ्य विभाग ने कई दिनों पहले से तैयारियाँ शुरू कर दी थीं। इसके लिए प्रखंड मुख्यालय में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की गई थी।
इस अवसर पर मेराज आलम, केशव पाठक, योगेंद्र तिवारी, नवीन सिंह, जागो रजक, डॉक्टर शशिकांत और बीपीएम सरिता कुमारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।