अविलंब पुनर्वास कराएं प्रबंधन
अविलंब पुनर्वास कराएं प्रबंधन
डीजे न्यूज, सिजुआ,धनबाद : मोदीडीह 6/10 कॉलोनी में रहने वाले दस परिवारों ने पुनर्वास की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया। मोहल्ले में ही विरोध जता रहे प्रदर्शनकारियों पुराना मोदीडीह कोलियरी परिसर या तेतुलमारी में में शिफ्ट करने की मांग कर रहे थे। उनलोगों ने कहा कि यहां रहने वाले 50 परिवार में अधिकांश लोगो को कोलियरी परिसर में शिफ्ट कर दिया गया है।
शेष दस परिवार को शिफ्टिंग करना है उनलोगों के पुनर्वास की दिशा में अब तक कोई पहल नही हो रहा है। आवास काफी जर्जर हो चुका है। ब्लास्टिंग के चपेट में आने से आवास कभी भी धराशायी हो सकता है। मौके पर ममता देवी, दुर्गी देवी, आरती देवी, पूजा देवी, नंदनी कुमारी, दुर्गा देवी, गुड़िया कुमारी, ललिता देवी आदि मौजूद थी।