टीपीएल में दूसरे दिन का पहला मैच लोधरिया लायन जीता
टीपीएल में दूसरे दिन का पहला मैच लोधरिया लायन जीता
जेएस एलेवन कमारडीह को 23 रनों से हराया
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : आइपीएल की तर्ज पर टुंडी में पहली बार हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट टुंडी प्रीमियर लीग(टीपीएल) दूसरे दिन सोमवार का पहला मैच लोधरिया लायन ने जीता। लोधरिया लायन ने जेएस एलेवन कमारडीह की टीम को 23 रनों से हरा दिया। दस ओवरों के इस टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लोधरिया लायन की टीम छह विकेट पर 117 रन बनाई। लोधरिया लायन की ओर से एनुल ने 22 गेंद में 41 रन, मोनू ने 13 गेंद मेंं 33 रन एवं रोहित ने 11 गेंद में 23 बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जेएस एलेवन कमारडीह की टीम दस ओवरों में छह विकेट खोकर मात्र 84 रन बना सकी। लोधरिया लायन के देवानंद 20 रन देकर तीन विकेट लिए और सबसे सफल गेंदबाज रहे।
यह टूर्नामेंट टुंडी उच्च विद्यालय मैदान में चल रहा है। इसके पूर्व रविवार को हुए उदघाटन मैच में टुंडी सुपर किंग्स ने हैवी एलेवन गोविंदपुर पर और दूसरे मैच में जेस्टिया चैलेंजर्स की टीम ने कोल्हर पैंथर्स पर शानदार जीत दर्ज की थी।
टूर्नामेंट का आयोजन समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह, सचिव प्रज्ञा भूषणा जायसवाल उर्फ सूरज, बिजेंद्र कुमार जैकी, सूरज सिंह, संतोष दा, महावीर सिंह, अंकित पाठक आदि के नेतृत्व में चल रहा है।