ग्रेड-4 में प्रोन्नति के लिए तय हो समय सीमा, एमएसीपी करें लागू
ग्रेड-4 में प्रोन्नति के लिए तय हो समय सीमा, एमएसीपी करें लागू
सेवानिवृत शिक्षकों के सेवानिवृति दिन के ही सम्मान समारोह कर सभी पावनाओं का हो भुगतान
शिक्षकों की लंबित समस्याओं के समाधान के लिए अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने की पहल, मंत्री को सौंपा ज्ञापन
डीजे न्यूज, हजारीबाग : झारखंड के शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं को लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ (उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल) के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष प्रभात कुमार के नेतृत्व में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री को ज्ञापन सौंपा। संघ ने शिक्षकों की समस्याओं को जल्द सुलझाने और इस पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है।
शिक्षक संघ की प्रमुख मांगें
सेवानिवृत्ति पर सम्मान और बकाया का भुगतान
संघ ने राज्य के हर जिले में सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए विदाई समारोह आयोजित करने और उसी दिन सभी पावनाओं का भुगतान सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।
एमएसीपी योजना का लाभ
संघ ने शिक्षकों को राज्य के अन्य कर्मचारियों की भांति एमएसीपी (मॉडिफाइड एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन) योजना का लाभ देने की मांग उठाई है।
ग्रेड-4 प्रोन्नति का निष्पादन
ग्रेड-4 के लंबित पदों पर प्रोन्नति के लिए समय सीमा निर्धारित करने और शीघ्र निष्पादन करने की मांग की गई है।