पूर्वी टुंडी में कोर कमिटी का उद्देश्य किसानों को खेती से जुड़े नए प्रयोगों और तकनीकों से करेंगी अवगत
पूर्वी टुंडी में कोर कमिटी का उद्देश्य किसानों को खेती से जुड़े नए प्रयोगों और तकनीकों से करेंगी अवगत
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद :
रविवार को शंकरडीह में आयोजित किसान विकास समिति की बैठक में विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किसानों से खेती में नवाचार अपनाने और अन्य प्रखंडों के लिए प्रेरणा बनने की अपील की। उन्होंने किसानों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसान विकास समिति का गठन एक सराहनीय कदम है, जो क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाएगा।
समिति ने किया कोर कमिटी का गठन
बैठक में ग्यारह सदस्यों की एक कोर कमिटी का गठन किया गया। इस कमिटी का उद्देश्य किसानों को जागरूक करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। यह कमिटी किसानों को खेती से जुड़े नए प्रयोगों और तकनीकों की जानकारी देने का काम करेगी।
मार्च में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मार्च महीने में किसानों के लिए दो दिवसीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में सहकारिता के विशेषज्ञ किसानों को आधुनिक खेती, संसाधन प्रबंधन और नई तकनीकों की जानकारी देंगे।
किसानों ने रखीं अपनी समस्याएं
बैठक में मौजूद किसानों ने सिंचाई, उर्वरक, बीज और बाजार से जुड़ी अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखा। विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सभी समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया।
बैठक में प्रमुख लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर दिगंत पथ के संस्थापक शैलेन्द्र सिंह, मधु सुदन राय, विश्वनाथ हांसदा, प्रसुन्न हेम्ब्रम, सुशील मंडल, मदन रक्षित, इंद्रदेव राय, पप्पू सिंह, तुर्सा बेसरा और हेनोलाल हेम्ब्रम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान किसानों को संगठित होकर आगे बढ़ने और नए तरीकों को अपनाने पर बल दिया गया। यह बैठक क्षेत्र के कृषि विकास में मील का पत्थर साबित होगी।