श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज ने आयोजित किया परिवार मिलन समारोह
श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज ने आयोजित किया परिवार मिलन समारोह
क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता ने बढ़ाया उत्साह, समाज में एकता का संदेश
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी,धनबाद :
श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज युवा मंडल धनबाद द्वारा शाश्वत वाटिका शंकरडीह में पिकनिक सह परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न सदस्यों ने एक साथ समय बिताकर सामूहिक उत्सव का आनंद लिया। इस आयोजन ने समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने का कार्य किया।
क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
समारोह में महिलाओं और बच्चों के लिए क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में समाज के छोटे-बड़े सभी सदस्य शामिल हुए, जिससे सभी के बीच सौहार्द और मित्रता बढ़ी।
समाज में एकता और सहयोग को बढ़ावा
मुख्य अतिथि किरीट चौहान ने बताया कि यह आयोजन समाज के लोगों को एकजुट करने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम भाईचारे और एकदूसरे के प्रति विश्वास को मजबूत करते हैं।
समारोह में मौजूद प्रमुख व्यक्ति
समारोह में किशोर परमार, पियूष वेगड़े, अमित चावड़ा, फरशु चावड़ा, निरंजन टांक, कुणाल टांक, ममता चावड़ा, रोहिणी चौहान, मधु परमार, शीतल चावड़ा, सीमा चौहान, ममता परमार, ऋचा चावड़ा, बबीना चावड़ा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।
इस आयोजन ने समाज के हर वर्ग के लोगों को एक साथ लाकर सामूहिक खुशी और एकता का संदेश दिया।