बेटिकट यात्रियों से 5.01 लाख की वसूली
बेटिकट यात्रियों से 5.01 लाख की वसूली
डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद –कोडरमा रेलखंड में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में एवं विभिन्न खण्डों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही चन्द्रपुरा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में भी जांच की गई । इस दौरान बेटिकट, बिना उचित प्राधिकार तथा बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे 1115 यात्रियों को पकड़ा गया। इनलोगों से बतौर जुर्माना 05 लाख 01 हज़ार 880 रूपए वसूला गया।