कड़कड़ाती ठंड में देर रात धनवार थाना पहुंचे एसपी, मची खलबली
कड़कड़ाती ठंड में देर रात धनवार थाना पहुंचे एसपी, मची खलबली
लगातार रातभर सुरक्षा व्यवस्था का ले रहे हैं जायजा, अपराधियों में बढ़ा खौफ
डीजे न्यूज, गिरिडीह : एसपी डॉ बिमल कुमार शनिवार की देर रात कड़कड़ाती ठंड में अचानक धनवार थाना पहुंचे और पुलिसकर्मियों की चौकसी परखी। एसपी के अचानक थाना पहुंचने से पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। एसपी ने किस अधिकारी और जवान की डयूटी है और वह मुस्तैद है या नहीं, इसकी जांच की। थाना की कागजात भी एसपी ने खंगाले और पुलिसकर्मियों को ईमानदारी से डयूटी करने के निर्देश दिए। एसपी धनवार बाजार भी पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। एसपी ने इसके अलावा रेम्बा, रेम्बा चौक, कोदाम्बरी चौक की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। एसपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही नहीं बरतें। कोताही करने पर सख्त कार्रवाई होगी।
विदित हो कि एसपी डॉ. बिमल कुमार इस कड़कड़ाती ठंड में लगातार रात को औचक निरीक्षण के लिए सुदूर इलाकों में निकल पड़ते हैं। वह रातभर जिलेभर का जायजा लेते हैं। एसपी के इस एक्शन से अपराधियों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों में भी खलबली मची हुई है। सभी थाने की पुलिस रात में सजग रहती है। पता नहीं एसपी कब कौन थाना देर रात को पहुंच जाएंगे।
नतीजा है कि पूरे जिले में नाइट पेट्रोलिंग व्यवस्था दुरूस्त हो गई है। अपराधियों में इससे खौफ बढ़ा है। एसपी के इस एक्शन की गिरिडीह जिले की जनता खूब सराहना कर रही है। गिरिडीह के अनिल साव का कहना है कि पुलिस की पूरी टीम यदि अपने कप्तान साहब की तरह काम करे तो गिरिडीह जिले में अपराध पर अंकुश लग जाएगा।