लटानी में बीपीएचओ ने किया 102 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण,
लटानी में बीपीएचओ ने किया 102 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण,
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद :
ठंड के प्रकोप को देखते हुए भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गनाइजेशन (बीपीएचओ) ने शनिवार को पूर्वी टुंडी के लटानी गाँव में 102 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। यह कार्यक्रम बीपीएचओ धनबाद टीम के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए।
बीपीएचओ राष्ट्रीय महासचिव ने की पहल
कार्यक्रम में बीपीएचओ के राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश कुमार ने ठंड से प्रभावित लोगों की सहायता करने की अपील की और कहा कि संगठन समाज के कमजोर वर्गों की मदद के लिए हमेशा तत्पर है।
संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति
इस मौके पर धनबाद टीम के जिला संरक्षक महादेव कुम्हार, जिला अध्यक्ष बृंदावन कुमार, जिला महामंत्री अशोक कुमार प्रजापति, जिला मंत्री कुलदीप पंडित, श्री राम बल्लभ कुमार और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौजूद रहे।
कार्यक्रम के आयोजनकर्ता
इस कार्यक्रम के आयोजन में वासुदेव कुंभकार, महादेव कुंभकार, राजेंद्र प्रसाद कुमार, विनोद कुंभकार, अजीत कुंभकार, हरे राम पंडित और जितेंद्र पंडित का अहम योगदान रहा।
सामाजिक सेवा का बेहतरीन उदाहरण
बीपीएचओ द्वारा आयोजित यह कंबल वितरण कार्यक्रम ठंड से परेशान लोगों के लिए राहत का काम किया। संगठन ने जरूरतमंदों की मदद के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और बीपीएचओ के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया।