टुंडी में नवोदय परीक्षा में दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे बिहार के दो किशोर गिरफ्तार

0
Screenshot_20250110_184031_Gallery

टुंडी में नवोदय परीक्षा में दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे बिहार के दो किशोर गिरफ्तार

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, कोल्हर में शनिवार को आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में फर्जीवाड़ा करते हुए बिहार के दो किशोर युवक पकड़े गए। दोनों युवक उत्क्रमित मध्य विद्यालय ठेठाटांड़ के छात्रों की जगह परीक्षा दे रहे थे। पकड़े गए किशोर में एक बक्सर जिले का निवासी है, जबकि दूसरा रोहतास जिले का रहने वाला है।

 

आधार कार्ड में फोटो बदलकर दे रहे थे परीक्षा

जांच के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय के पर्यवेक्षक दिनेश राम मुंडा को शंका हुई। गहन पूछताछ में पता चला कि दोनों किशोर एडमिट कार्ड और आधार कार्ड में फोटो बदलकर ठेठाटांड़ के दो छात्र के बदले

परीक्षा में शामिल हुए थे।

 

बक्सर का शिक्षक निकला मास्टरमाइंड

फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड बिहार के बक्सर का एक निजी शिक्षक उदय कुमार बताया जा रहा है। उसने करीब एक दर्जन फर्जी परीक्षार्थियों को टुंडी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों तक पहुँचाया। पकड़े गए छात्रों ने बताया कि उदय कुमार ने इन छात्रों का मोबाइल अपने पास रखा था और फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे।

स्थानीय शिक्षकों की भूमिका संदिग्ध

मामले में टुंडी के कुछ शिक्षकों की संलिप्तता भी सामने आ रही है। उदय कुमार ने इन शिक्षकों के माध्यम से बिहार के छात्रों का स्थानीय विद्यालयों में नामांकन कराया और उनके माध्यम से नवोदय विद्यालय परीक्षा में भाग लेने का जाल बिछाया।

 

जांच के दायरे में पहले भी आया ठेठाटांड़ विद्यालय

उत्क्रमित मध्य विद्यालय ठेठाटांड पूर्व में भी नवोदय परीक्षा में फर्जीवाड़े के कारण चर्चा में रह चुका है। नेतरहाट के प्रवेश परीक्षा में भी इस विद्यालय से कई छात्रों की सफलता जांच के दायरे में आई थी, लेकिन बाद में मामला दबा दिया गया।

 

पुलिस की कार्रवाई जारी

मामले की सूचना पर टुंडी अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद और थाना प्रभारी उमाशंकर ने मौके पर पहुँचकर दोनों किशोरों को हिरासत में लिया। पुलिस पूरे रैकेट की तह तक जाने के लिए जांच कर रही है। इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए निर्धारित कोटे में हो रहे फर्जीवाड़े को उजागर कर दिया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *