विधायक ने हरिहर धाम में हो रहे सौंदर्यीकरण का लिया जायजा
डीजेन्यूज डेस्क : बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार को बगोदर स्थित हरिहर धाम पहुंचकर वहां चल रहे सौंदर्यीकरण का जायज लिया। कार्य करा रहे संवेदक के कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर कार्य में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
बताया जाता है कि प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरिहर धाम मंदिर में सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। इसी कार्य का जायजा लेने बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह हरिहर धाम पहुंचे। बताते चलें कि पिछले दिनों संवेदक के द्वारा बगैर ईट सोलिंग किए बेस की ढलाई की जा रही थी। सूचना मिलने पर उसे विधायक के निर्देश पर हटवाया गया ।विधायक श्री सिंह ने कहा कि लोगों की सजगता व निगरानी से ही विकास कार्यों में गड़बड़ियों को रोका जा सकता है। उन्होंने दोन्दलो, धरगुल्ली कुदर व हरिहर धाम का उदाहरण देते हुए कहा कि अनियमितता की शिकायत जहां भी मिली कार्रवाई की गई। मौके पर विधायक श्री सिंह ने एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता से बात कर सतत निगरानी करने को कहा साथ ही लोगों से अपील की कि जहां भी विकास कार्य हो रहे हैं अगर गुणवत्ता में अनियमितता बरती जा रही है तो निसंकोच कार्य को रोके व सूचना दें । श्री सिंह के साथ इनोस के राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल भी थे।