डिग्री कॉलेज टुंडी में सड़क सुरक्षा और सांस्कृतिक धरोहर पर जोर
डिग्री कॉलेज टुंडी में सड़क सुरक्षा और सांस्कृतिक धरोहर पर जोर
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : डिग्री कॉलेज टुंडी में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान और सांस्कृतिक पर्व सोहराई का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा को लेकर संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व डॉ. कुसुम रानी ने किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. अविनाश कुमार ने कहा कि जीवन की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों को यातायात के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि सतर्कता और अनुशासन के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
डॉ. कुसुम रानी ने युवाओं को हेलमेट पहनने, सड़क पर मोबाइल का इस्तेमाल न करने और यातायात नियमों के प्रति सजग रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “सावधानी और सतर्कता ही सुरक्षित जीवन की कुंजी है।”
संगोष्ठी के बाद महाविद्यालय में सोहराई पर्व का आयोजन किया गया। छात्रों ने मांदर और नगाड़ों की थाप पर पारंपरिक नृत्य और गीत प्रस्तुत किए, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण हो गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने न केवल सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई बल्कि सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने का भी संदेश दिया।