IMG-20250117-WA0159

161 को मिला नियोजन

डीजे न्यूज, धनबाद: आफिसर्स क्लब रोहड़ाबाँध, सिंदरी में‌ शुक्रवार को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला में 17 नियोजकों ने उपस्थिती दर्ज कराई तथा लगभग 1250 आवेदक/ आवेदिकाओं ने भाग लिया। इनमें 161 आवेदकों को चयनित किया गया तथा 270 आवेदकों को शॉर्ट-लिस्ट किया गया। उदघाटन आनंद कुमार, नियोजन पदाधिकारी, धनबाद, विनोद कुमार, नियोजन पदाधिकारी, कुमारधुबी एवं राकेश कुमार, प्रभारी प्राचार्य, आई०टी०आई, गोविन्दपुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

नियोजन पदाधिकारी ने नियोजनालय में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में आगंतुक, बेरोजगार आवेदक/ आवेदिकाओं  तथा उपस्थित नियोजकों को विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने विभिन्न नियोक्ताओं द्वारा लगाये गये स्टॉल का भ्रमण कर रिक्तियों, सेवा शर्तो के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा कुछेक आवेदकों की चयन के पश्चात नियुक्ति पत्र का वितरण किया। जय प्रकाश गुप्ता, सूरज कुमार, प्रशान्त गोयल, विवेक कुमार साव, संजय कुमार साव,  अमित कुमार,  राज शेखर कुमार एवं कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *