कोलहर मोड़ पर हुंडई और ऑटो की टक्कर, चालक गंभीर
कोलहर मोड़ पर हुंडई और ऑटो की टक्कर, चालक गंभीर
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : गोविंदपुर-गिरिडीह मुख्य मार्ग के कोलहर मोड़ पर आज सुबह 10 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। हुंडई कार (BR06Y6242) और ऑटो (JH10AP0815) के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, दोनों वाहन टुंडी से गिरिडीह की ओर जा रहे थे। इस दौरान सवारी को देखकर ऑटो चालक ने अचानक वाहन मोड़ दिया। पीछे से आ रही हुंडई कार तेज गति में थी, जिससे उसका नियंत्रण बिगड़ गया और वह ऑटो से जा टकराई।
घायल ऑटो चालक को मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मदद पहुंचाई और उसे उसी हुंडई कार से दुबराजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
स्थानीय लोग बोले, हादसे आम हो गए हैं
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और तेज गति के कारण हादसे बढ़ते जा रहे हैं। प्रशासन से इस सड़क पर यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग की गई है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में ऑटो चालक की अचानक की गई हरकत को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।