मधुबन, बराकर धाम और चम्पानगर में मकरसंक्रांति का उल्लास, मेले और पिकनिक का दिखा जोर
मधुबन, बराकर धाम और चम्पानगर में मकरसंक्रांति का उल्लास, मेले और पिकनिक का दिखा जोर
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह :
गिरिडीह के पीरटांड़ प्रखंड में मकरसंक्रांति पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस बार स्नान-दान के साथ-साथ पिकनिक और मेले का आकर्षण अधिक देखने को मिला। 14 जनवरी को बराकर धाम में स्नान-दान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, वहीं बुधवार को मधुबन, बराकर धाम और चम्पानगर में मेले का विशेष उत्साह देखा गया।
मधुबन में उमड़ी भीड़
मधुबन में बुधवार सुबह तीन बजे से ही मेले में आने वालों का सिलसिला शुरू हो गया, जो दोपहर तक जारी रहा। भीड़ इतनी थी कि पैर रखने की जगह मुश्किल हो रही थी। श्रद्धालु जैन मंदिरों में दर्शन करने के साथ सेल्फी लेते दिखे। पहाड़ पर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मधुबन पुलिस और मेला समिति के सदस्य सक्रिय रहे।
चम्पानगर और बराकर धाम में भी उत्साह
चम्पानगर में राधा-कृष्ण की प्रतिमा स्थापित की गई, जिससे मेले का आकर्षण और बढ़ गया। पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालु पिकनिक मनाने में व्यस्त हो गए। मेले में पिकनिक का सारा सामान उपलब्ध था। बराकर धाम में भी पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने पिकनिक का आनंद लिया। श्रद्धालु हड़िया, मांस, मुर्गा और सब्जी जैसी चीजों की खरीदारी करते नजर आए।
मकरसंक्रांति पर्व के इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का माहौल रहा।