बीपीएचओ ने पूर्वी टुंडी में किया कंबल वितरण
बीपीएचओ ने पूर्वी टुंडी में किया कंबल वितरण
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : ठंड बढ़ने के साथ ही जरूरतमंदों की मदद के लिए राष्ट्रीय संगठन भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गनाइजेशन (बीपीएचओ) की धनबाद टीम ने बुधवार को पूर्वी टुंडी के सुंदरपहाड़ी और दलदली क्षेत्र में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस सामाजिक पहल में संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया और गरीब परिवारों को राहत प्रदान की।
जरूरतमंदों को मिली राहत
कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर स्थानीय लोगों ने राहत महसूस की। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह पहल जरूरतमंदों की मदद और समाज के उत्थान के लिए बीपीएचओ की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
कार्यक्रम में पदाधिकारियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में बीपीएचओ के राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश कुमार, राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सरिता कुमारी, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप प्रजापति, धनबाद जिला संरक्षक महादेव कुम्हार और धनबाद जिला अध्यक्ष बृंदावन कुमार सहित कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। अन्य सदस्यों में अशोक कुमार, कुलदीप पंडित, हरेराम कुमार, मानिक कुमार निराला, हाड़ी राम कुमार, मंजूडा कुमार, अनिल कुमार, कालू कुमार, विनोद पंडित, मधु कुमार, धनेश्वर कुमार और अजीत पंडित का विशेष योगदान रहा।
बीपीएचओ का समाजसेवा में योगदान
राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश कुमार ने कहा कि बीपीएचओ समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रहा है। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाना संगठन का प्राथमिक उद्देश्य है। इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे।
स्थानीय लोगों ने जताया आभार
स्थानीय निवासियों ने बीपीएचओ की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि संगठन आगे भी इसी तरह समाजसेवा में सक्रिय रहेगा।