एमएसीपी और प्रोन्नति पर वित्त मंत्री ने दिया सकारात्मक पहल का आश्वासन
एमएसीपी और प्रोन्नति पर वित्त मंत्री ने दिया सकारात्मक पहल का आश्वासन
शिक्षकों की समस्याओं पर वित्त मंत्री से मुलाकात
डीजे न्यूज, पलामू : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पलामू के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार दूबे के नेतृत्व में खरमास समाप्त होते ही वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर से शिष्टाचार मुलाकात की। डाल्टनगंज स्थित मंत्री के आवास पर शिक्षकों ने बुके देकर उनका सम्मान किया और गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर लंबी चर्चा की।
शिक्षकों की प्रमुख मांगें:
जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार दूबे ने बैठक के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद शिक्षक बेहतर शैक्षणिक प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन विभागीय नियमावली के तहत प्रोन्नति और अन्य कर्मियों की भांति एमएसीपी (वृत्ति उन्नयन) की मांगें पूरी न होने से शिक्षकों में निराशा बढ़ रही है।
उन्होंने बताया कि अगस्त 2024 में इन मांगों को लेकर आमरण अनशन तक किया गया था। इसके बाद 16 अगस्त को अंतर्विभागीय बैठक में सहमति बनी, लेकिन विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया। मुख्यमंत्री ने भी इस पर आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया था।
मंत्री का भरोसा:
मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने शिक्षकों की मांगों को गंभीरता से सुना और कहा कि अन्य कर्मियों की भांति शिक्षकों को भी एमएसीपी मिलना चाहिए। वित्त विभाग इसमें किसी प्रकार की बाधा नहीं डालेगा। उन्होंने कहा कि वह स्वयं इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बात करेंगे।
प्रोन्नति के संबंध में उन्होंने जानकारी दी कि आगामी 20 जनवरी 2025 को सभी विभागों की बैठक होगी, जिसमें विभागाध्यक्ष और संबंधित विधायक मौजूद रहेंगे। बैठक में इस मुद्दे का समाधान निकाल लिया जाएगा।
खुशनुमा माहौल में बैठक का समापन:
मुलाकात के दौरान मंत्री ने शिक्षकों को भरोसेमंद आश्वासन दिया और खुशनुमा माहौल में उन्हें दही-चूड़ा और तिलकुट खिलाकर सम्मानित किया।
प्रतिनिधिमंडल में ये शिक्षक रहे शामिल:
मुलाकात में जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार दूबे, जिला उपाध्यक्ष नंद किशोर राम, संयुक्त सचिव विनय मांझी, विश्रामपुर सचिव मोहम्मद मुमताज, पाटन सचिव दिनेश राम और सक्रिय सदस्य अली इमाम सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।
यह बैठक शिक्षकों की समस्याओं को हल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।