लटानी पहुंचे प्रजापति कुम्हार महासंघ के प्रतिनिधि

0
IMG-20250114-WA0231

लटानी पहुंचे प्रजापति कुम्हार महासंघ के प्रतिनिधि

मृतक दिनबंधु कुमार को दी श्रद्धांजलि

हर संभव मदद का दिया आश्वासन 

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : सड़क दुर्घटना में मृत दिनबंधु कुमार के स्वजनों से मिलने मंगलवार को प्रजापति कुम्हार महासंघ के जिला अध्यक्ष मोहन कुम्हार और संरक्षक रामपद कुंभकार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल लटानी गांव पहुंचा।

प्रतिनिधिमंडल ने मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। महासंघ के सदस्यों ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि इस कठिन समय में संगठन उनके साथ खड़ा है।

सांत्वना देने वालों में जिला उपाध्यक्ष महादेव कुमार, बासुदेव कुमार, पूर्वी टुंडी प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार, रमेश कुमार, अर्जुन कुमार, संतोष कुमार, सपन कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। महासंघ की इस पहल को स्थानीय स्तर पर सराहा गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *