पत्रकार सुशील भिवानीवाला का निधन, बस्ताकोला में हुआ अंतिम संस्कार
पत्रकार सुशील भिवानीवाला का निधन, बस्ताकोला में हुआ अंतिम संस्कार
डीजे न्यूज, धनबाद: प्रसिद्ध पत्रकार और समाजसेवी सुशील भिवानीवाला का सोमवार रात उनके धनबाद स्थित आवास पर हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को बस्ताकोला स्थित गौशाला में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया।
अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में उनके पुत्र दीपक अग्रवाल ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर उनके परिवार के सदस्यों, शुभचिंतकों और बड़ी संख्या में पत्रकारों ने अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सुशील भिवानीवाला न केवल पत्रकारिता में सक्रिय थे, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी गहरी रुचि रखते थे। वह धनबाद नारायणी सेवा समिति और झरिया मारवाड़ी सम्मेलन के सक्रिय सदस्य थे। समाज सेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
उनके निधन को समाज और पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया जा रहा है। सभी ने उनके परिवार को सांत्वना दी और इस दुख की घड़ी में ईश्वर से शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।