गिरिडीह में सिख समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाई लोहड़ी
गिरिडीह में सिख समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाई लोहड़ी
भांगड़ा और गिद्दा से बांधा समां
नवदंपतियों और बुजुर्गों का किया सम्मानित
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
गिरिडीह के प्रधान गुरुद्वारा ग्राउंड परिसर में सोमवार देर शाम सिख समाज ने पूरे पारंपरिक उल्लास और धूमधाम के साथ लोहड़ी पर्व मनाया। गुरु कृपा सेवा सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सिख समाज के लोगों ने आग के चारों ओर घूमकर तिल, मूंगफली, गजक और रेवड़ी चढ़ाई और सुख-समृद्धि की कामना की।
भांगड़ा और गिद्दा ने बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम में पंजाबी गीतों और ढोल की थाप पर युवाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने भांगड़ा-गिद्दा करते हुए समां बांध दिया। “सुंदरिए-मुंदिरए तेरा कौन विचारा हो, दुल्ला भट्टी वाला हो” जैसे पारंपरिक गीतों ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।
नवदंपतियों और नवजात बच्चों के परिवारों को सम्मान
इस अवसर पर उन परिवारों के लिए खास आयोजन किया गया, जिनके यहां नवजात का जन्म हुआ या हाल ही में विवाह हुआ। सभी नवदंपतियों और बुजुर्गों को सम्मानित किया गया।
खास व्यंजनों का आनंद
लोहड़ी पर्व पर विशेष पारंपरिक व्यंजन तैयार किए गए, जिनका सिख समाज और अन्य लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया।
व्यवस्थाओं में समाज की सराहनीय भूमिका
कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरु कृपा सेवा सोसायटी के प्रधान कुशल सलूजा और सचिव प्रिंस सलूजा ने अहम भूमिका निभाई। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सचिव नरेंद्र सिंह सलूजा उर्फ सम्मी, अमरजीत सिंह सलूजा, सतविंदर सिंह सलूजा, हरमिंदर सिंह बग्गा, जगजीत सिंह बग्गा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
लोहड़ी पर्व ने गिरिडीह में सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का संदेश देते हुए हर वर्ग को एकजुट किया।