आकाशदीप ने झारखंड के खिलाड़ियों को दी सफलता की प्रेरणा
आकाशदीप ने झारखंड के खिलाड़ियों को दी सफलता की प्रेरणा
डीजे न्यूज, तोपचांची, धनबाद :
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने रविवार देर शाम झारखंड के टेनिस बॉल क्रिकेट खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। वह तोपचांची के साहूबहियार स्थित जोहार झारखंड होटल में चाय के लिए रुके थे, जहां खिलाड़ियों और स्थानीय खेल प्रेमियों ने उनसे भेंट की।
युवाओं को दिया मेहनत का संदेश
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आकाशदीप ने कहा कि खेल में सफलता के लिए कड़ी मेहनत और लगन जरूरी है। उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और उन्हें सही मार्गदर्शन व अवसर मिले तो वे देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
धनबाद में क्रिकेट एकेडमी खोलने की योजना
आकाशदीप के साथ उनके मित्र अमित चौधरी ने धनबाद में एक क्रिकेट एकेडमी खोलने की बात कही। उन्होंने बताया कि इस एकेडमी का उद्देश्य झारखंड के उभरते खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रशिक्षण और अवसर प्रदान करना होगा।
भाजपा नेता ने किया सम्मानित
भाजपा नेता रणवीर चौबे ने इस मौके पर आकाशदीप को सम्मानित किया और उनके योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि आकाशदीप जैसे खिलाड़ी झारखंड के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं।
उपस्थित लोगों का उत्साह
आकाशदीप की मौजूदगी की खबर मिलते ही स्थानीय खिलाड़ी और खेल प्रेमी होटल में जुट गए। झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी, कोच और खेल प्रेमियों ने उनसे मुलाकात की। मौके पर केलाश महतो, दीपक महतो, पंकज महतो, सहाजन, चन्दन, नवीन, नीरज, संतोष, गुडन्न, सुनील, प्रेम, जुनेद आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।