गिरिडीह में मकर संक्रांति पर सेवा कार्यों की पहल, जरूरतमंदों को मिलेगा सहारा
गिरिडीह में मकर संक्रांति पर सेवा कार्यों की पहल, जरूरतमंदों को मिलेगा सहारा
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच – गिरिडीह शाखा ने समाज सेवा की भावना को मजबूत करने के लिए दो विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया है। ये कार्यक्रम जरूरतमंदों की सहायता और ठंड से बचाव के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रमों का विवरण
पहला कार्यक्रम: खिचड़ी वितरण
📅 तारीख: 14 जनवरी 2025
⏰ समय: सुबह 10 बजे
📍 स्थान: महिला कॉलेज रोड, पुलिस सहायता केंद्र
महिला कॉलेज रोड स्थित पुलिस सहायता केंद्र पर जरूरतमंदों के लिए खिचड़ी का वितरण किया जाएगा।
दूसरा कार्यक्रम: कंबल और कपड़ों का वितरण
📅 तारीख: 15 जनवरी 2025
⏰ समय: सुबह 11 बजे
📍 स्थान: चेंगरबाद गांव (दुःख हरण नाथ मंदिर के आगे)
ठंड के इस मौसम में चेंगरबाद गांव के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को कंबल और गर्म कपड़े वितरित किए जाएंगे।
इनके सहयोग से हो रहा आयोजन
इस सेवा कार्य को सफल बनाने में निम्नलिखित युवा सदस्यों का विशेष योगदान रहेगा:
आयुष धनधारिया, विशाल सिंघानिया, अमित अग्रवाल, आयुष जालान, अंकुश खंडेलवाल, अमर अग्रवाल, गौरव केडिया, सुमित भूदोलिया, सारंग केडिया, पंकज राठी, अजय चौधरी और सूरज बगला।
सभी से अपील
मारवाड़ी युवा मंच ने नागरिकों और युवाओं से आग्रह किया है कि वे इन कार्यक्रमों में भाग लेकर सेवा भावना को और भी सशक्त बनाएं।
मारवाड़ी युवा मंच की यह पहल समाज में आपसी सद्भाव और सहयोग की मिसाल पेश कर रही है।