एमएसीपी लागू करने पर आवश्यक कदम उठाएगी सरकार : शिक्षा मंत्री

0
IMG-20250112-WA0162

एमएसीपी लागू करने पर आवश्यक कदम उठाएगी सरकार : शिक्षा मंत्री

पूर्वी सिंहभूम के शिक्षक नेता को दिया आश्वासन

डीजे न्यूज, घाटशिला, जमशेदपुर : घाटशिला में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से रविवार को अजाप्टा के सलाहकार समिति के वरीय सदस्य एवं पूर्वी सिंहभूम के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं और उनके हितों को लेकर विस्तार से चर्चा की।

सुनील कुमार ने शिक्षकों की बहुप्रतिक्षित मांग एमएसीपी (संशोधित वेतनमान) लागू करने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि यह कदम शिक्षकों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करेगा और उनकी सेवाओं को और अधिक प्रेरित करेगा। उन्होंने शिक्षकों के वेतनमान सुधार को शिक्षा प्रणाली के समग्र सुधार का एक अहम हिस्सा बताया।
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने इस मुद्दे पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों के हित में उचित कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है और एमएसीपी लागू करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

यह बैठक शिक्षकों के हितों के संरक्षण और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। शिक्षक समुदाय ने सरकार से शीघ्र निर्णय की उम्मीद जताई है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *