पुष्पा स्टडी कॉर्नर के युवाओं ने मनाया स्वामी विवेकानंद जयंती

0
IMG-20250112-WA0140

पुष्पा स्टडी कॉर्नर के युवाओं ने मनाया स्वामी विवेकानंद जयंती

डीजे न्यूज, बगोदर, गिरिडीह : पुष्पा स्टडी कॉर्नर के युवाओं ने शनिवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

 

स्वामी विवेकानंद के विचारों को किया याद

 

कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके प्रेरणादायक कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा युवाओं को आत्मनिर्भर बनने और देश सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को आत्मविश्वास से भर दिया और यह विश्वास दिलाया कि वे अपने प्रयासों से कुछ भी हासिल कर सकते हैं।”

संस्थापक पुष्पा शक्ति का संबोधन

 

पुष्पा स्टडी कॉर्नर की संस्थापक पुष्पा शक्ति ने कहा कि यह आयोजन युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा, “स्वामी विवेकानंद जी के विचार और शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। युवाओं को चाहिए कि वे उनके आदर्शों को अपनाएं और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं।”

युवाओं ने दिखाया जोश और उत्साह

 

कार्यक्रम में युवाओं ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए यह साबित किया कि वे देश के भविष्य हैं। इस अवसर पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं को आत्मसात करने और समाज सेवा के लिए योगदान देने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में सुधांशु कुमार, कुलदीप कुमार, और पुष्पा स्टडी कॉर्नर के अन्य छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

युवाओं का योगदान और प्रतिबद्धता

 

इस आयोजन के माध्यम से पुष्पा स्टडी कॉर्नर ने यह दिखाया कि युवाओं में देशभक्ति और सेवा का भाव जीवंत है। स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में उतारने का उनका संकल्प प्रेरणादायक है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *