बीपीएचओ ने टुंडी व गोविंदपुर में किया कंबल वितरण
बीपीएचओ ने टुंडी व गोविंदपुर में किया कंबल वितरण
डीजे न्यूज, धनबाद : बढ़ती ठंड को देखते हुए समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय संगठन भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गनाइजेशन (BPHO) की धनबाद टीम ने शनिवार को शहरपुरा पश्चिमी टुंडी और बारमसिया गोविंदपुर में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।
यह कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न हुआ। सुबह 11 बजे शहरपुरा पश्चिमी टुंडी में और शाम 4 बजे बारमसिया गोविंदपुर में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए गए।
प्रमुख अतिथियों की गरिमामयी उपस्थितिइ
स आयोजन में BPHO के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे:
राष्ट्रीय महासचिव : प्रकाश कुमार
राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष: सरिता कुमारी
झारखंड प्रदेश अध्यक्ष: कुलदीप प्रजापति
धनबाद जिला संरक्षक: महादेव कुम्हार
धनबाद जिला अध्यक्ष: बृंदावन कुमार
जिला महामंत्री: अशोक कुमार
जिला मंत्री: कुलदीप पंडित
आयोजनकर्ताओं की भूमिका
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य आयोजकों की अहम भूमिका रही। इनमें शामिल हैं :
जितेंद्र कुम्हार
राजेंद्र प्रसाद
गुनाधर कुमार
अजीत कुमार
जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान
इस पहल से ठंड के प्रकोप से जूझ रहे जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी देखी गई। BPHO टीम ने यह सुनिश्चित किया कि ठंड के मौसम में जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान की जा सके।
समाज के प्रति समर्पण का संदेश
कार्यक्रम के दौरान BPHO के पदाधिकारियों ने कहा, “हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग की मदद करना और जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाना है। कंबल वितरण का यह कार्यक्रम हमारी इसी प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है।”
BPHO की सराहनीय पहल
समाज में अपनी सेवा और उत्थान के कार्यों के लिए प्रसिद्ध BPHO ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि समाज की सेवा और जरूरतमंदों की सहायता करना उनकी प्राथमिकता है।