नक्सली साहेब राम मुर्मू के परिजनों को आत्मसमर्पण नीति की जानकारी देने पहुंची पुलिस और सीआरपीएफ 

0
IMG-20250111-WA0000

नक्सली साहेब राम मुर्मू के परिजनों को आत्मसमर्पण नीति की जानकारी देने पहुंची पुलिस और सीआरपीएफ 

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह :

फरार नक्सली साहेब राम मुर्मू को मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से शुक्रवार को पीरटांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम करन्दो में पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने उनके घर पहुंचकर परिजनों को आत्मसमर्पण नीति और सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।

 

एएसपी अभियान के नेतृत्व में चला अभियान

 

इस विशेष अभियान का नेतृत्व एएसपी अभियान सुरजीत कुमार ने किया। उनके साथ सीआरपीएफ 154 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट मनोज यादव, मधुबन, पीरटांड और खुखरा थाने के प्रभारी अधिकारी और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।

 

परिजनों को आत्मसमर्पण के फायदे बताए गए

 

पुलिस टीम ने साहेब राम मुर्मू के परिजनों को सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाले लाभों के बारे में समझाया। इसमें पुनर्वास पैकेज, रोजगार के अवसर, शिक्षा, और सुरक्षा प्रदान करने की गारंटी जैसे लाभ शामिल हैं। टीम ने परिजनों से अपील की कि वे साहेब राम मुर्मू को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित करें ताकि वह समाज की मुख्यधारा में लौटकर एक नई जिंदगी शुरू कर सकें।

समाज में शांति बहाल करने का प्रयास

 

एएसपी अभियान सुरजीत कुमार ने कहा, “सरकार का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और विकास लाना है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार हरसंभव सहायता देने को तैयार है।”

इस प्रयास को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में समाज के पुनर्निर्माण और स्थिरता लाने के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि और नक्सली आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित हो सकें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *