गिरिडीह-गोविंदपुर सड़क पर बाइक टक्कर, एक युवक गंभीर रूप से घायल
गिरिडीह-गोविंदपुर सड़क पर बाइक टक्कर, एक युवक गंभीर रूप से घायल
डीजे न्यूज, टुंडी,धनबाद :
टुंडी थाना क्षेत्र के धधकीटांड़ के पास शुक्रवार दोपहर दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पल्सर (संख्या JH11AB-9178) और अपाचे (संख्या JH10CH-2661) बाइक के बीच यह दुर्घटना हुई, जिसमें धनबाद बरमसिया निवासी विशाल कुमार लाल (28 वर्ष), पिता- देवदास लाल को गंभीर चोटें आईं।
घटनास्थल पर त्वरित सहायता
स्थानीय ग्रामीणों और टुंडी पुलिस ने मिलकर घायल युवक को 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, टुंडी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें एसएनएमएमसीएच, धनबाद रेफर कर दिया गया।
पुलिस जांच में जुटी
टुंडी पुलिस के अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
यातायात नियमों के पालन की अपील
पुलिस ने सड़क पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। यह घटना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने का आह्वान करती है।