रजा टाइटन ने जीता अजीबाद प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला

0
IMG-20250109-WA0134

रजा टाइटन ने जीता अजीबाद प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : 

सोबरनपुर के अजीबाद मैदान में गुरुवार को आयोजित अजीबाद प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला बड़े ही रोमांचक तरीके से संपन्न हुआ। फाइनल मैच रजा टाइटन और जियाउल किंग्स के बीच खेला गया। इसमें रजा टाइटन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।

रजा टाइटन का दमदार प्रदर्शन

रजा टाइटन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 78 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में जियाउल किंग्स की टीम 8 ओवर में मात्र 54 रन ही बना पाई। इस तरह रजा टाइटन ने मुकाबला 24 रन से जीत लिया।

 

मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया उत्साहवर्धन

फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मंत्री सुदिव्य सोनू, बीडीओ मनोज कुमार मरांडी, सीओ गिरिजानंद किशकु और साइबर डीएसपी आबिद खान मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।

 

आयोजन का श्रेय

अजीबाद प्रीमियर लीग का आयोजन डेकोरेटर्स कंपनी के अख्तर अंसारी द्वारा किया गया था। आयोजन समिति में जुबैर आलम, एहसान, मोदसिर, जियाउल, सेराज, माजिद, प्रदीप मंडल, अबुसमा और अनीश ने प्रमुख भूमिका निभाई।

 

पुरस्कार और सम्मान

विजेता टीम रजा टाइटन को 51,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया, जबकि उपविजेता जियाउल किंग्स को 31,000 रुपये से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, रजा टाइटन ग्रुप के नीलेश कुमार को “मैन ऑफ द सीरीज” का खिताब देकर पुरस्कृत किया गया।

 

हर साल बढ़ रही लोकप्रियता

यह अजीबाद प्रीमियर लीग का दूसरा संस्करण था। पिछले साल की सफलता के बाद इस बार के टूर्नामेंट में छह टीमों ने भाग लिया। लीग के आयोजन ने क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को उभरने का एक मंच प्रदान किया है और इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।

 

खेल और प्रतिभा को बढ़ावा देने का सफल प्रयास

अजीबाद प्रीमियर लीग ने स्थानीय युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और टीम भावना को मजबूत करने का बेहतरीन अवसर दिया है। इस तरह के आयोजनों से न केवल खेल को बढ़ावा मिलता है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव भी आता है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *