नॉन एलटीएच को भुगतान कर शिफ्टिंग की प्रक्रिया में लाएं तेजी : डीसी 

0
IMG-20250109-WA0169

नॉन एलटीएच को भुगतान कर शिफ्टिंग की प्रक्रिया में लाएं तेजी : डीसी 

हर महीने की 15 तारीख को बेलगड़िया में लगेगा विशेष कैंप 

डीजे न्यूज, धनबाद:  समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को  झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की हुई समीक्षात्मक बैठक में डीसी माधवी मिश्रा ने

शिफ्टिंग की प्रक्रिया की प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि 81 साइट्स में एक हजार से अधिक नॉन टाइटल होल्डर (नॉन एलटीएच) के लिए बेलगड़िया में आवास चिन्हित किए गए हैं। जिन्हें मुआवजा की राशि देकर शिफ्ट किया जाना है। इस पर उपायुक्त ने शीघ्र मुआवजा का भुगतान कर शिफ्टिंग की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया।

इसके अलावा उपायुक्त ने प्रत्येक महीने की 15 तारीख को बेलगड़िया में विशेष कैंप लगाकर वहां के निवासियों को राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र, झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हेल्थ चेकअप कैंप सहित राज्य सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया। उन्होंने बेलगड़िया टाउनशिप में सिवरेज, पेयजल की सुविधा, कॉलोनी में सड़क की मरम्मत एवं चौड़ीकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बेलगड़िया के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उपायुक्त ने अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूह बनाने का भी निर्देश दिया। बैठक के दौरान बेलगड़िया टाउनशिप में इलेक्ट्रिक बस चलाने, स्कूल, हॉस्पिटल, जन वितरण प्रणाली, सामुदायिक भवन निर्माण, हर आवास में विद्युत कनेक्शन, हर आवास में नल से पेयजल कनेक्शन, बैंक एटीएम की संख्या बढ़ाने, चिल्ड्रन पार्क, धार्मिक स्थल, साफ सफाई, सिवरेज मेंटेनेंस के लिए एजेंसी का चयन, आवासों की मरम्मत, डेयरी बूथ की स्थापना, इंटरनेट व मोबाइल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने इत्यादि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त के अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी  प्रदीप शुक्ला, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, डीआईओ  सुनीता तुलस्यान, बाघमारा, पुटकी एवं झरिया के अंचल अधिकारी, जेआरडीए के सलाहकार डीएन महापात्रा, वरीय प्रबंधक संजय कुमार, रत्नाकर मल्लिक, यूके करमाकर, ए हक तथा अन्य लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *