ट्रांसफार्मर के दस लाख का क्वायल चुराकर ले गए अपराधी, फिर अंधेरे में डूबा बांसजोड़ा
डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : वंसजोड़ा में सोमवार की रात 750 केवीए के ट्रांसफार्मर के क्वायल की चोरी होने से करीब तीन हजार आबादी के समक्ष एक बार फिर से बिजली संकट गहरा गया है। ट्रांसफार्मर की कीमत करीब दस लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है, हालांकि प्रबन्धन 6 लाख 90 हजार मूल्य आंकते हुए लोयाबाद पुलिस से लिखित शिकयत की है।घटना रात एक बजे के आसपास की है। दरवाजा खुला रहने की वजह से स्वीच रूम में अपराधियों का एक दल चुपके से घुस गया। सबसे पहले लाइन काट दिया। फिर ट्रांसफार्मर का ऑयल को बहा दिया और कॉपर क्वायल को निकाल लिया।कीमती पार्ट पूर्जे सहित क्वायल लेकर अपराधी फरार हो गए।घटना की जानकारी लोगो को सुबह में हुई।रात में किसी को कुछ समझ मे नही आया।जबकि वहां करीब में ही छह नंबर पिट है। हाजरी घर भी वहीं है। रात में गार्ड पिट पर तैनात रहता है फिर किसी को ट्रांसफार्मर चोरी की भनक नही लगी, जबकि इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने में अपराधियों को तीन से चार घण्टा लगे होंगे।इसके बावजूद सुरक्षा प्रहरियों, पुलिस और सीआईएसएफ को पता नही चल सका। सुबह में थाना प्रभारी विकास यादव ने घटना स्थल का निरक्षण किया।
अल्टरनेट ट्रांसफार्मर लगाया गया था :
चोरी गया ट्रांसफार्मर 750 केवीए का था। एक हजार केवीए का ट्रांसफार्मर ख़राब होने के बाद इसे मंगाया गया था। एक हजार वाला ट्रांसफार्मर इस समय मरम्मत में है। तत्काल इस ट्रांसफार्मर से लाइन चालू कर कॉलोनी वासियों को राहत पहुंचाया गया था। चोरी के बाद बांसजोड़ा 12 नंबर और छह नंबर के लोगो की परेशानी फिर बढ़ गई।
ट्रांसफार्मर रूम राम भरोसे :
बांसजोड़ा का यह ट्रांसफार्मर रूम राम भरोसे है। दीवार टूटी हुई है।दरवाज़े ताला नही लगाया जाता है। यही वजह है कि कोई भी इस स्वीच रूम पर आसानी से धावा बोलकर सकता है।परियोजना पदाधिकारी सहदेव मांजी ने कहा कि चोरी हुई है। घटना की शिकायत पुलिस से की गई है। प्रबन्धक सुनील कुमार दास ने 6 लाख 90 हजार की संपत्ति चोरी की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
––———–
घटना की सूचना मिलने के बाद मैंने स्वयं घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की। बगल में कालोनी और कोलियरी हाजिरी घर भी है। जिस तरह से घटना का अंजाम दिया गया है उसमें काफी समय लगा होगा। बिजली जाने के बाद थोड़ा ध्यान लोगों के द्वारा दिया गया होता तो शायद चोर सफल नहीं हो पाते। प्रबंधन की शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा।
विकास यादव, थाना प्रभारी लोयाबाद।