ॐ दिनकर सेवा ट्रस्ट 19 जनवरी को करेंगा परिवार मिलन समारोह : रामकुमार चौधरी 

0
IMG-20250108-WA0209

ॐ दिनकर सेवा ट्रस्ट 19 जनवरी को करेंगा परिवार मिलन समारोह : रामकुमार चौधरी 

महेंद्र प्रसाद की जयंती पर कंबल वितरण

डीजे न्यूज, धनबाद : ॐ दिनकर सेवा ट्रस्ट के सियालगुदरी खंड की बैठक बुधवार को पुटकी स्थित होटल नवनीत में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी रामकुमार सिंह चौधरी ने की, जबकि संचालन जितेंद्र शर्मा ने किया। बैठक में समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और कई अहम निर्णय लिए गए।

 

परिवार मिलन समारोह का आयोजन

 

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 19 जनवरी को धनबाद सर्किट हाउस के सामने स्थित जिला परिषद के अतिथि भवन में ॐ दिनकर सेवा ट्रस्ट का परिवार मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। रामकुमार चौधरी ने बताया कि इस समारोह का उद्देश्य समाज के लोगों के बीच एकजुटता और आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है।

 

महेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई

 

इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सदस्य स्वर्गीय महेंद्र प्रसाद की जयंती भी मनाई गई। उनकी स्मृति में दर्जनों जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए।

बैठक में समाज के प्रतिष्ठित लोग शामिल

 

बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र कुंवर, सचिव संतोष कुमार, नागेंद्र राय, विनोद कुमार, जयराम सिंह, पूर्व प्रमुख भानु प्रताप, पूर्व मुखिया दीपक सिंह चौधरी, अमरेंद्र चौधरी, कपिलदेव सिंह चौधरी, आनंद सिंह चौधरी, प्रयाग, धर्मेंद्र, राहुल, ध्रुव, संजीत, धनेश्वर, विनय, विजय, और जनक सिंह चौधरी समेत कई प्रतिष्ठित समाजसेवी उपस्थित रहे।

 

समाज सेवा और नई योजनाओं पर चर्चा

 

बैठक में समाज के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की गई। ट्रस्ट ने जरूरतमंदों की मदद के लिए नए प्रस्ताव पास किए और आगामी योजनाओं की रूपरेखा तैयार की।

 

समाजसेवियों की अपील

 

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे समाजसेवा के इस कार्य में सक्रिय रूप से भाग लें और एकजुटता को और मजबूत करें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *