बिरनी में शिक्षक परिवार के तीन घरों से साढ़े सात लाख की चोरी

0
IMG-20250108-WA0206

बिरनी में शिक्षक परिवार के तीन घरों से साढ़े सात लाख की चोरी

गांव के अन्य घरों में भी ताले टूटे, पुलिस कर रही जांच

डीजे न्यूज, गिरिडीह : बिरनी प्रखंड के गुरहा गांव में मंगलवार देर रात चोरों ने शिक्षक परिवार के तीन घरों में घुसकर नकदी, जेवरात और बर्तन समेत करीब 7.5 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। घटना का खुलासा बुधवार सुबह हुआ जब गृहस्वामियों ने ताले टूटे और सामान बिखरे हुए देखे।

 

चोरी की वारदात में सेवा निवृत्त शिक्षक भागीरथ विश्वकर्मा, नारायण विश्वकर्मा और केदार विश्वकर्मा के घरों को निशाना बनाया गया।

भागीरथ विश्वकर्मा के घर से 50,000 रुपये नकद और करीब 5 लाख रुपये के गहने चोरी हुए।
केदार विश्वकर्मा के घर से करीब 70,000 रुपये के बर्तन चुराए गए।
नारायण विश्वकर्मा के घर से 2 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण गायब हैं।
घटना के समय भागीरथ और केदार विश्वकर्मा अपने घर पर नहीं थे, जबकि नारायण विश्वकर्मा और उनके भतीजे राजेंद्र कुमार घर में थे।

गांव के अन्य घर भी हुए निशाना
चोरों ने सहदेव वर्मा और हरिहर यादव के बंद घरों में भी ताले तोड़कर चोरी की।

सहदेव वर्मा के घर से चांदी की हंसुली और कांसे के बर्तन गायब हैं।

हरिहर यादव के घर से दो पीतल के गमले चोरी हुए।

पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने पर ओपी भरकट्टा के एएसआई आनंदी प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


जांच में एसडीपीओ धनंजय राम, इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन और बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज भी शामिल हैं। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

पिछली घटनाएं

5 जनवरी : तुलाडीह-भरकट्टा में सोनी ज्वेलर्स की लूट की कोशिश को रोका गया था। तीन अपराधी गिरफ्तार हुए।

2 जनवरी : बिराजपुर में व्यवसायी सुरेश मोदी के घर पर डकैतों ने रिवॉल्वर की नोक पर 10 लाख रुपये की लूट की थी। पुलिस जल्द ही इस मामले को सुलझाने का दावा कर रही है।

ग्रामीणों से पुलिस की अपील
पुलिस ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही चोरी के इन मामलों का खुलासा होगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *