विधायक शत्रुघ्न ने बांटे कंबल
विधायक शत्रुघ्न ने बांटे कंबल
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : कंचनपुर पंचायत के रामपुर दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। ठंड को देखते हुए झारखंड सरकार द्वारा उपलब्ध कराए ग ए सत्तर कंबलों को विधायक शत्रुघ्न महतो ने असहाय व जरूरतमंदों में बांटे। विधायक ने कहा कि बाघमारा विधानसभा का सर्वांगीण विकास करेंगे। क्षेत्र की समस्याओं को दूर करना पहली प्राथमिकता है। जिप प्रतिनिधि जितेश रजवार, विधायक प्रतिनिधि सोनू श्रीवास्तव, मुखिया प्रतिनिधि अजीत कपरदार, सुकुमार बनर्जी, रातमाशीष सरकार, सुकुमार चटर्जी, सुकांतो भट्टाचार्य, रिकी सरकार, बापटू सरकार, मलय सरकार, जय बनर्जी आदि थे।