नशे में घूत कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल

0
IMG-20241227-WA0098

नशे में घूत कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग के कठवारा के पास शुक्रवार को लगभग ग्यारह बजे एक शराबी कार चालक ने एक बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार दी। इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को सड़क से उठाकर किनारे बैठाया और उसके स्वजनों को बुलाकर गिरिडीह इलाज के लिए भेजा।

घटना की सूचना मिलते ही पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार सहित अन्य जवान मौके पर पहुंचे और कार तथा बाइक को जप्त कर थाना ले गए। बताया गया कि दोनों वाहन गिरिडीह की ओर से आ रहे थे। कार चालक पूरी तरह से शराब के नशे में था और तेज गति में वाहन चला रहा था। उसने पीछे से बाइक सवार को ठोकर मार दी, जिससे वह सड़क पर दूर जाकर गिरा।

इस घटना में घायल युवक के सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं। बताया गया कि घायल युवक का नाम जावेद है, जो मसाला का कारोबार करता है और हमेशा कोलड़िहा से पीरटांड़ आया करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *