पीरटांड़ में हाथियों का कहर, स्थानीय लोग आक्रोशित
पीरटांड़ में हाथियों का कहर, स्थानीय लोग आक्रोशित
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : झुंड से बिछड़े हाथियों ने गुरुवार रात को भी जमकर उत्पात मचाया। गुरुवार शाम को टुंडी सीमा में पहुंचाने के प्रयास में हाथियों ने पालगंज पंचायत के सुगवा टांड में जीतन राय के घर को तोड़कर अनाज खा लिया, जबकि सिमरबेडा में आंगनबाड़ी केंद्र को तोड़कर अनाज खा लिया। उसके बाद हाथी पूर्व दिशा की ओर चले गए। बताया जा रहा है कि फिलहाल हाथी टुंडी सीमा में प्रवेश कर चुके हैं।
पिछले एक माह से गिरिडीह जिले में हाथियों का झुंड आतंक मचा रहा है। डुमरी प्रखंड के अतकी में एक व्यक्ति और सुगवा टांड में एक बैल को हाथियों ने मार डाला है, जबकि दर्जनों घरों पर हमला कर किसानों का धान, गेहूं, बाजरा, आलू, गोभी आदि फसलें बर्बाद कर चुके हैं।
हालांकि हाथियों से हुए नुकसान की भरपाई वन विभाग के साथ मंत्री सुदिव्य कुमार भी कर रहे हैं, पर स्थानीय लोगों की मांग है कि हाथियों से भारी नुकसान हो रहा है, जिससे क्षेत्र में आक्रोश बढ़ रहा है। स्थायी समाधान की आवश्यकता है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि हाथियों का उत्पात जारी रहने से उनकी जान-माल की सुरक्षा खतरे में है। वन विभाग और सरकार को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके।