पीरटांड़ में जंगली हाथियों का आतंक, मकान और फसलें बर्बाद
पीरटांड़ में जंगली हाथियों का आतंक, मकान और फसलें बर्बाद
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : पीरटांड़ के सुदूरवर्ती क्षेत्र में सोमवार देर रात चार जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। यह घटना प्रखंड के चिरकी पंचायत अंतर्गत जमुआ गांव की है, जहां हाथियों ने एक मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक अन्य मकान का दरवाजा तोड़ डाला। इसके साथ ही कई ग्रामीणों की फसलें भी नष्ट कर दीं।
देर शाम से ही वन विभाग और स्थानीय लोग हाथियों को गांव से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद हाथियों ने बुट्टूलाल किस्कू के घर को तोड़ दिया। साथ ही, महादेव किस्कू के घर का दरवाजा, सिलाई मशीन, और बाइक को भी नुकसान पहुंचाया। हाथियों ने जमुआ के सरकारी विद्यालय में भी उत्पात मचाया, जिससे स्कूल का दरवाजा और खिड़की क्षतिग्रस्त हो गईं।
कारू हासदा के खलिहान में रखे 15 पेटी धान को भी हाथियों ने बर्बाद कर दिया और ढेरी में रखा धान खा लिया और नष्ट कर दिया। पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने किसी तरह घर और खलिहान से भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
वन विभाग ने बताया कि फिलहाल हाथियों का झुंड जंगलों में है, और उन्हें वहां से भगाने का प्रयास किया जा रहा है।