पूर्वी टुंडी सड़क दुर्घटनाओं में बालक समेत तीन घायल
पूर्वी टुंडी सड़क दुर्घटनाओं में बालक समेत तीन घायल
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : मंगलवार की देर शाम पूर्वी टुंडी के दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्ति और एक बच्चा घायल हो गया।
पहली घटना शंकरडीह-कंचनडीह सड़क पर असुरबाँध मोड़ के पास हुई, जहां एक बुलेट और एक ग्लैमर बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बुलेट (संख्या जेएच 21 एम 6920) पर सवार जामताड़ा जिले के चेंगाईडीह निवासी मो अनवर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, ग्लैमर बाइक का चालक घायलावस्था में ही बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुलेट चालक मो अनवर के दोनों पैर इस दुर्घटना में टूट गए हैं।
दूसरी घटना गोविन्दपुर-साहेबगंज सड़क पर बड़बाद के पास हुई, जब मोहलीडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतलाल बाबा की खड़ी बुलेट पर रघुनाथपुर के एक युवक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बड़बाद के एक आठ वर्षीय बालक घायल हो गया। घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने घायल बच्चे को उठाकर गोविन्दपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने दुर्घटनास्थलों से दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।