पूर्वी टुंडी के सीएसपी केंद्र से लाखों की लूट, तीन बाइक सवार अपराधियों ने दिया अंजाम

0
IMG-20241224-WA0124

पूर्वी टुंडी के सीएसपी केंद्र से लाखों की लूट, तीन बाइक सवार अपराधियों ने दिया अंजाम

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : पूर्वी टुंडी के मोहलीडीह पंचायत अंतर्गत पियरसोला गांव में मंगलवार शाम लगभग 6 बजे एसबीआई शाखा के सीएसपी संचालक बादल कुमार एवं एक ग्राहक से हथियार का भय दिखाकर तीन बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट की।

पीड़ित सीएसपी संचालक बादल कुमार के अनुसार, शाम करीब 6 बजे दो लोग आए और कट्टा दिखाकर काउंटर पर रखा मोबाइल एवं लैपटॉप लूट लिया। इसके अलावा, लगभग साठ-सत्तर हजार रुपए नकद भी ले गए। लुटेरों ने केंद्र में पैसे निकालने आए ग्राहक दुलाल कुमार महतो का मोबाइल और एक हजार रुपए भी छीन लिए, लेकिन उसकी जेब में रखे दस हजार रुपए नहीं देख पाए, जिससे उसके पैसे बच गए।

अपराधियों ने बादल कुमार और दुलाल को कमरे के एक कोने में धकेलकर सीएसपी केंद्र का शटर बंद कर दिया। जाने से पहले अपराधियों ने धमकी दी और एक बार हवाई फायर भी किया। इसके बाद, वे फरार हो गए। थोड़ी देर बाद पीड़ितों ने शटर खोलकर बाहर निकलकर लोगों को घटना की जानकारी दी, जिससे मौके पर भीड़ जुट गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई। थानेदार तारीख वसीम ने बताया कि अपराधियों द्वारा छिने गए मोबाइल का अंतिम लोकेशन बजरा पुल के पास मिला है, जिससे संदेह है कि अपराधी जामताड़ा की ओर भागे हैं।

घटना के समय पांडुवा गांव के ग्रामीण बजरंग मंदिर प्रांगण में महायज्ञ को लेकर बैठक कर रहे थे। घटना की सूचना पाकर सभी घटनास्थल की ओर दौड़े। अंधेरा होने के कारण आस-पास के लोगों को घटना की भनक नहीं लगी, हालांकि सीएसपी केंद्र के पास स्थित चाय की दुकान के मालिक ने बताया कि उसने तीन लोगों को बाइक पर जामताड़ा की ओर जाते देखा था, लेकिन उसे लूट का अंदेशा नहीं हुआ।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश जारी है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *