धनबाद की अनंदिता विश्व कप के लिए भारतीय टीम में

0
IMG-20241224-WA0069

धनबाद की अनंदिता विश्व कप के लिए भारतीय टीम में

मलेशिया में 18 जनवरी से होना है आइसीसी महिला अंडर 19 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 

एशिया कप चैंपियन टीम की सदस्य रह चुकी हैं अनंदिता किशोर

डीजे न्यूज, धनबाद :

एशिया कप अंडर 19 चैंपियन टीम इंडिया की सदस्य रहीं

धनबाद की अनंदिता किशोर

एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने में सफल रहीं हैं। मलेशिया में 18 जनवरी से होने वाले आइसीसी अंडर 19 टी-20 विश्व कप के लिए मंगलवार को घोषित भारतीय टीम में अनंदिता अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं। एशिया कप खेलकर कल ही धनबाद लौंटी अनंदिता की इस कामयाबी पर धनबाद क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अनंदिता को सम्मानित करने की पहले ही घोषणा की जा चुकी थी। अब विश्व कप टीम में शामिल किए जाने की खबर से हम उत्साहित हैं। बुधवार को कांको में होने वाला यह सम्मान समारोह अब और भव्य तरीके से मनाया जाएगा। कांको में जेएससीए के सहयोग से मैदान तैयार किया जा रहा है। इसी मैदान पर यह समारोह होगा।

भारतीय टीम विश्व कप के ग्रुप स्टेज में 19 जनवरी को वेस्टइंडीज, 21 जनवरी को मलेशिया और 23 जनवरी को श्रीलंका से भिड़ेगी।

टीम : निक्की प्रसाद (कप्तान), सनिका चालके (उप कप्तान), जी. तृषा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहीर (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसारे, मिथिला विनोद, जोशविता वीजे, सोनम यादव, परुणिका सिसौदिया, केसरी दृथि, आयुषी शुक्ला, अनंदिता किशोर, एमडी शबनम और वैष्णवी एस।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *