समिति ने किया विधायक को सम्मानित
समिति ने किया विधायक को सम्मानित
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक समिति तेतुलमारी का एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को विधायक मथुरा प्रसाद महतो से उनके टाटा सिजुआ छह नंबर स्थित आवासीय कार्यालय में भेंट किया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचेतक बनने पर विधायक को बधाई दी और बुके देकर सम्मानित किया। शिव प्रसाद महतो, जवाहर रवानी, घलटु त्रिगुनाइत, प्रेम चन्द महतो, जगदीश महतो, नरेश महतो ( बडा बाबू) विमल कुमार महतो, बैजनाथ महतो, मुक्तेश्वर महतो आदि थे।