खानुडीह रेलवे फाटक पर आर ओबी निर्माण का रास्ता साफ

0
Screenshot_20241120_163429_Chrome

खानुडीह रेलवे फाटक पर आर ओबी निर्माण का रास्ता साफ

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद  :  खानुडीह रेलवे फाटक बंद रहने के चलते हो रही परेशानी से बाघमारावासियों को जल्द निजात मिलने वाली है। स्टेशन के पूर्वी केबिन के रेल गेट नंबर बीजी 27 पर रोड ओवर ब्रिज निर्माण का रास्ता साफ‌ हो गया है। आर ओबी निर्माण के लिए एस्टीमेट की स्वीकृति मिल गयी है। अब निविदा निकालने की प्रक्रिया भी आरंभ हो गयी। दो से तीन महीने में निविदा फाइनल हो जाने की उम्मीद है। सब कुछ ठीक रहा तो 2025 में आर ओबी से आवागमन शुरू हो सकता है। उक्त जानकारी सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के आद्रा रेल मंडल के सांसद प्रतिनिधि विजय शर्मा ने दी। सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, सांसद ठुलु महतो व विधायक शत्रुघ्न महतो के प्रयास आर ओबी  निर्माण की स्वीकृति मिल पायी है।  उक्त आर ओबी की मांग वर्ष 1997 से ही की जा रही थी। हर मंच पर इसे उठाया गया। वर्ष 2021 को साउथ इस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक के समक्ष कोलकाता में आयोजित संसदीय समिति की बैठक तथा 2023 के अंत में संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में सांसद गिरिडीह ने इस मामले को जोरदार ढंग से उठाते हुए कहा था की बीजी 27 गेट 24 घंटे में 10 घंटे बंद ही रहता है। इसके बंद रहने का मुख्य कारण बीसीसीएल के बरोरा व ब्लॉक दो क्षेत्र के रेल साइडिंग हैं जो गेट से 500 मीटर की दूरी पर हैं। कोयला लेकर स्टेशन स्थित कांटा घर मेँ वजन के लिए आने वाली मालगाड़ी की गति बहुत धीमी रहती है। कांटा घर तक पहुंचने बीस से पच्चीस मिनट लग जाते हैं। दिन मेँ सात से आठ रैक एक बार स्टेशन आती हैं फिर दोनों साइडिंग में  खाली रैक का प्लेसमेंट फिर लोड रैक का वजन के लिए आना। इस कारण से दिन को अधिकांश समय गेट बंद ही रहता है। परिणामस्वरूप बाघमारा क्षेत्र की जनता का बहुत ज्यादा समय बर्बाद होता है। स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, पोस्ट ऑफिस, प्रखंड व अंचल कार्यालय, कोलियरी सभी क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं। सांसद की दलील सुनने के बाद महाप्रबंधक अनिल मिश्रा ने आद्रा डीआर एम को सर्वे करा रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया था। इसके बाद ड्रोन से हवाई सर्वे हुआ था।  आर ओबी के निर्माण से बाघमारा क्षेत्र की जनता को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *