45 लोगों में मिले मोतियाबिंद के लक्षण 

0
IMG-20241222-WA0095

45 लोगों में मिले मोतियाबिंद के लक्षण 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद :    लायंस क्लब कतरास तथा एलसीआरएन खरकिया आई हॉस्पिटल चिड़कुंडा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को राजस्थानी धर्मशाला कतरास, हटिया में मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन शिविर लगाया गया। उदघाटन क्लब के अध्यक्ष डॉ वीएन चौधरी, एडमिनिस्ट्रेटर डॉ उमाशंकर, खरकिया हॉस्पिटल के प्रमुख दिनेश अग्रवाल ने सयुक्त रूप से किया। शिविर में 209 मरीजों के आंखों की जांच की ग ई,  जिसमें 45 मोतियाबिंद से ग्रसित पाए ग ए। इनलोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन एलसीआरएन आई हॉस्पिटल चिरकुंडा में किया जाएगा। जांच डॉ सूर्यकांत, दिनेश अग्रवाल, निलांजन चंद्रा, संतोष गोराई, पीयूष रॉय, श्रीकांत बनर्जी, राकेश हेंब्रम, बबीता रखा, श्रुति देवी, मतीन अंसारी, संदीप मंडल, आजाद खान की देखरेख में हुई। सफल बनाने में क्लब के विवेक सिन्हा, रितेश कुमार दुबे, महेश अग्रवाल, विष्णु प्रसाद चौरसिया, डॉ मधुमाला, अंजनी देवी, समीर जायसवाल, अचिन्ता कुमार बॉस, सुरेश रजक, डॉक्टर स्वतंत्र कुमार, संजय अग्रवाल आदि सक्रिय थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *