केयर एंड सार्व फाउंडेशन के अध्यक्ष बने सतीश, अजय सचिव
केयर एंड सार्व फाउंडेशन के अध्यक्ष बने सतीश, अजय सचिव
डीजे न्यूज, धनबाद: समाजसेवी संस्था केयर एंड सार्व फाउंडेशन कार्यसमिति की बैठक रविवार को हीरक रोड आठ लेन स्थित एसबी इंटरनेशनल होटल के पास हुई। बैठक में कमेटी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष- सतीश कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष- दिलीप कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष- संजय कुमार, अखिलेश कुमार, सचिव-अजय कुमार चौधरी, संयुक्त सचिव-रॉबिन चटर्जी,अभय कुमार, कोषाध्यक्ष-अमित कुमार, मीडिया प्रभारी- नीलकमल खवास, आईटी सेल इंचार्ज- परमिंदर कुमार, ऑडिटर- रवि कौशल सिन्हा, ऑफिस सेक्रेटरी- गोल्डी सलूजा और कार्यकारिणी सदस्य जीत सिंह अरोड़ा, संजय कुमार सजावट, जयंत मिश्रा चुने ग ए। बता दे की केयर एंड सर्व फाउंडेशन संस्था 16 अक्टूबर 2021 से प्रतिदिन जरूरतमंदों के बीच एस एन एम एमसीएच धनबाद में एक समय का भोजन की व्यवस्था करते आ रहे हैं। साथ ही संस्था ने प्रति वर्ष 40 बच्चों को उच्च शिक्षा इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए सीएस-40 कोचिंग क्लासेस चलाते हैं। इसके अलावा भविष्य में कई महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य जैसे स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण एवं पेयजल क्षेत्र में कार्य करने की योजना है। संस्था की ओर से पिछले तीन वर्षों में सात हजार (7000) कंबल का वितरण किया जा चुका है तथा कई हेल्थ कैंप लगाए गए हैं। वस्त्र वितरण किया गया है । कोचिंग क्लास चलाने में डॉ धनंजय कुमार सिंह का सहयोग सराहनीय है। चुनाव पदाधिकारी के रूप में आलोक झा जबकि संजय कुमार सिंह चुनाव पर्यवेक्षक थे।