बिरनी से आधा दर्जन अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार
बिरनी से आधा दर्जन अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले की बिरनी समेत कई थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने शनिवार देर रात हथियार समेत आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इन अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल, दो एंड्रॉइड मोबाइल, दो सिम कार्ड और एक बिना नंबर की लाल रंग की अपाचे बाइक बरामद की गई। एसपी डॉ. विमल कुमार ने रविवार की शाम प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।
बगोदर-सरिया एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिसमें बिरनी थाना प्रभारी आकाश सिंह भारद्वाज और धनवार थाना प्रभारी समेत पुलिस बल ने हिस्सा लिया। एसीपी डॉ विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बिरनी थाना क्षेत्र के जटाडीह-घुज्जी जंगल के पास कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
एसपी के निर्देश पर तत्काल एक टीम गठित की गई और बड़ी संख्या में पुलिस बल को लेकर जंगल के पास पहुंचा गया। पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने खदेड़कर छह अपराधियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार अपराधियों में समीर अंसारी, मिराजुलउद्दीन अंसारी उर्फ राजा, रेहाना अंसारी, रिजवान अंसारी, फणीभूषण साव उर्फ भूषण साव, और शिबू साव शामिल हैं।
गिरफ्तार अपराधियों पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक दंडाधिकारी के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें गिरिडीह केंद्रीय जेल भेज दिया गया। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 1 दिसंबर को रूपायडीह के महावीर पंडित से अपाचे बाइक और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था।
इस कार्रवाई से पुलिस ने अपराधियों की योजना को विफल कर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को मजबूत किया है।