35 हाथियों का झुंड पीरटांड़ में कहर बरपाकर टुंडी घुसा
35 हाथियों का झुंड पीरटांड़ में कहर बरपाकर टुंडी घुसा
मवेशी को मार डाला, घरों को किया ध्वस्त, फसलों को रौंदा, मंत्री सुदिव्य सोनू ने लिया जायजा
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : पीरटांड़ में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार रात को 35 हाथियों के झुंड ने फिर से उत्पात मचाया, जिससे कई घरों को नुकसान पहुंचा, एक बैल को मार डाला और दर्जनों लोगों की फसलें बर्बाद कर दीं। वर्तमान में यह झुंड टुंडी की तरफ चला गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू, बीडीओ मनोज कुमार और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मंत्री ने पीड़ितों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और तीन लोगों को दस-दस हजार रुपये का मुआवजा और एक-एक पेटी चावल उपलब्ध कराया।
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार सुबह चिरकी पंचायत के लेडवा और मंझला डीह इलाकों में नुकसान पहुंचाने के बाद शनिवार शाम को हाथियों का झुंड पालगंज सीमा में आ गया। पालगंज पंचायत के सुगवा टांड में कौशल्या देवी के घर को तोड़कर हाथियों ने घर का अनाज खा लिया, साइकिल और बर्तन आदि तोड़ दिए और एक बैल को पटककर मार डाला।
अन्य पशु और घर के लोग भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। इसी तरह, केशु राय और बासुदेव राय के घरों को भी क्षतिग्रस्त किया और फसलें और अनाज खा गए।
इसके बाद, हाथियों का झुंड कोल्हरिया, कोयवाटांड होते हुए घोरबाद पहुंच गया, जहां कार्तिक कोल सहित एक दर्जन लोगों की धान, लाहर और आलू की फसलें बर्बाद कर दीं। बताया गया है कि हाथियों की संख्या 30-35 है और जिस गांव में यह झुंड जाता है, वहां भारी नुकसान करता है।
इस घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं और प्रशासन से हाथियों के आतंक से राहत की मांग कर रहे हैं।