सेवानिवृत्त अधिकारियों की समस्या का समाधान करें बीसीसीएल
सेवानिवृत्त अधिकारियों की समस्या का समाधान करें बीसीसीएल
डीजे न्यूज, धनबाद: कोल इंडिया लिमिटेड रिटायर एक्सिक्यूटिव वेलफेयर एसोसिएशन धनबाद शाखा के सचिव भवानी बंदोपध्याया ने प्रेस बयान जारी कर सेवानिवृत्त अधिकारियों से जुड़ी पांच सूत्री मांगों के समाधान की दिशा में सार्थक कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो जनवरी माह में कोयला भवन स्थित बीसीसीएल मुख्यालय के समक्ष धरना देने को विवश होंगे। एसोसिएशन की मांगों में अक्टूबर 2022 के पहले सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों को संशोधित पीपीओ (पेंशन पेमेंट आर्डर), बीसीसीएल से सेवानिवृत्त अधिकारियों को सीपीआर एम एस-इ के तहत एवं कोल इंडिया के अनुरूप स्मार्ट मेडिकल कार्ड देने, कोल इंडिया के तमाम पेनेल अस्पताल में कैशलेश व्यवस्था के तहत चिकित्सा सुविधा को सुचारू रूप से लागु करना आदि प्रमुख है। उन्होंने कहा है कि एसोसिएशन के धनबाद शाखा का गठन मई 2023 में किया गया है ।