खनन टास्क फोर्स पर हमला, चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
खनन टास्क फोर्स पर हमला, चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
,,,,बिना परिवहन चालान के चार टाटा 407 जब्त
डीजे न्यूज, धनबाद: जिला खनन टास्क फोर्स ने गुरुवार को बलियापुर रोड पर जांच अभियान चलाया। इस क्रम में टीम ने बालाजी पेट्रोल पंप के पास बिना परिवहन चालान के बालू लदे दो ट्रैक्टर को पकड़ा। टीम आगे की कार्रवाई शुरू करती कि धारदार हथियार, लाठी, डंडा, बेलचा, पत्थर आदि से लैस 8-10 की संख्या में लोग वहां पहुंचे और टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। साथ ही बालू लदे दोनों वाहनों को वहां से भगा दिया। टीम की लिखित शिकायत के आलोक में सरायढेला थाना की पुलिस ने कोलकुसमा निवासी राजेंद्र सिंह, ग्राम मोराईडीह, थाना निरसा के रहने वाले असीम मंडल उर्फ चीकू मंडल, राकेश मंडल उर्फ प्रकाश मंडल तथा गोविंदपुर के रहने वाले राहुल सिंह एवं अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। इनलोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप है।
==चार टाटा 407 जब्त: टीम ने डीजीएम एस के सामने हटिया मोड़ के पास चार टाटा 407 संख्या जेएच 10 जी 4737, जेएच 10 ए 3282, जेएच 09 एम 7478 तथा बीआर 16 जी 8963 को बिना परिवहन चालान के बालू का परिवहन करते पकड़ा।
टीम ने चारों वाहन को जब्त कर धनबाद थाना को सुपुर्द कर प्राथमिकी दर्ज करा दी। जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा के निर्देश पर खान निरीक्षक विजय करमाली, सुमित प्रसाद एवं आवंटित पुलिस बल शामिल थे।